जिप संख्या 6 : सुबह होते ही पानी के लिए जद्दोजहद शुरू (दुबेजी)

जिप संख्या 6 : सुबह होते ही पानी के लिए जद्दोजहद शुरू (दुबेजी) एक नजर मेंजनसंख्या : 54227 पंचायत समिति गोलमुरी सह जुगसलाई निर्वचान क्षेत्र संख्या : 22 से 32 तक ग्राम पंचायत : उत्तर सारजामदा, मध्य सारजामदा, दक्षिण सारजामदा, उत्तर पश्चिम गदड़ा, उत्तर पूर्व गदड़ा, मध्य गदड़ा, दक्षिण गदड़ा, दक्षिण हलुदबनी. जिप पद पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:52 PM

जिप संख्या 6 : सुबह होते ही पानी के लिए जद्दोजहद शुरू (दुबेजी) एक नजर मेंजनसंख्या : 54227 पंचायत समिति गोलमुरी सह जुगसलाई निर्वचान क्षेत्र संख्या : 22 से 32 तक ग्राम पंचायत : उत्तर सारजामदा, मध्य सारजामदा, दक्षिण सारजामदा, उत्तर पश्चिम गदड़ा, उत्तर पूर्व गदड़ा, मध्य गदड़ा, दक्षिण गदड़ा, दक्षिण हलुदबनी. जिप पद पर कुल प्रत्याशी : 11 संवाददाता, जमशेदपुर जिला परिषद संख्या 6 के मतदाता पानी की विकराल समस्या जूझ रहे हैं. क्षेत्र में पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोग चापाकल, कुआं, डीप बाेरिंग पर अाश्रित हैं. जिला परिषद संख्या 6 के अंतर्गत गदड़ा पंचायत के लोग स्थानीय कंपनी की ओर से लगाये गये नल के भरोसे हैं. पानी के लिए सुबह से ही लोग गैलन लेकर कतार में दिखते हैं. गरमी में पेयजल को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी होती है. चापाकल, कुआं, डीप बोरिंग सूख जाते हैं. शिक्षा, चिकित्सा का घोर अभाव मतदाताओं की दूसरी समस्या शिक्षा व चिकित्सा है. क्षेत्र में अच्छा प्राइमरी स्कूल या हाइ स्कूल नहीं है. प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को दूर- दराज जाना पड़ता है. चिकित्सा के लिए टेल्को या वर्तमान में सदर अस्पताल एकमात्र विकल्प है. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहाल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का घोर अभाव है. रात सात बजते ही बस सेवा क्षेत्र में बंद हो जाती है. ऑटो ही एकमात्र सहारा होता है. सड़कों की दयनीय स्थिति, रेल फाटक का हमेशा बंद होना और रोड लाइट नहीं होने से रात में घर से निकलना मुश्किल होता है. खासकर कामकाजी महिलाओं को होती है. पूरे क्षेत्र में सड़क, नालियों की साफ- सफाई नियमित नहीं होने से बारिश के दिनों में कचरा गंदा पानी के साथ सड़क पर बहता है. बिजली की आंख मिचौनी साल भर लगी रहती है. क्या कहते हैं मतदाता – पानी की समस्या सबसे विकराल समस्या है. इसका निदान होना चाहिए. – रामचंद्र पासवान- सुबह से लोगों को पानी के लिए लाइन लगाना पड़ता है, तब जाकर पानी मिलता है. – प्रभु प्रसाद – गरमी के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी पानी को लेकर उठानी पड़ती है. – विजय कुमार – वर्ष भर पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. एक नल पर कई लोग आश्रित हैं. – रामस्वार्थ सिंह – बच्चों के पढ़ने के लिए आस-पास कोई अच्छा स्कूल, कॉलेज नहीं है. – मोहम्मद किस्मत – पानी विकराल समस्या है. इसके साथ शिक्षा, चिकित्सा का घोर अभाव है. – महेंद्र शर्मा

Next Article

Exit mobile version