मानवाधिकार दिवस पर जागरुकता अभियान चलायेगा जेएचआरसी

मानवाधिकार दिवस पर जागरुकता अभियान चलायेगा जेएचआरसी 10 दिसंबर से शुरू होगा अभियान स्कूल, कॉलेज में क्विज, भाषण प्रतियोगिता जमशेदपुर : जेएचआरसी 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस जागरूकता अभियान के रूप में मनायेगा. उक्त निर्णय हावड़ा ब्रिज स्थित जेएचआरसी कार्यालय में मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. इसके तहत जेएचआरसी 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:52 PM

मानवाधिकार दिवस पर जागरुकता अभियान चलायेगा जेएचआरसी 10 दिसंबर से शुरू होगा अभियान स्कूल, कॉलेज में क्विज, भाषण प्रतियोगिता जमशेदपुर : जेएचआरसी 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस जागरूकता अभियान के रूप में मनायेगा. उक्त निर्णय हावड़ा ब्रिज स्थित जेएचआरसी कार्यालय में मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. इसके तहत जेएचआरसी 15 दिनों तक मानवाधिकार जागरुकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलायेगा. स्कूल, कॉलेज के छात्र- छात्राओं के बीच भाषण, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ एवं बस्तियों में आम नागरिकों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करेगी. अभियान की शुरुआत राजकीय बालिका उच्च विधालय साकची से होगी. अंतिम दिन सिंहभूम चेंबर भवन में कार्यक्रम का समापन होगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया है. समिति में जे महंती, अधिवक्ता सलखत महतो, गुनागर उर्फ कल्पना राय, गुंजन राय, निभा, महिला सेल की अध्यक्ष रिया बनर्जी, श्यामलाल, हरदीप सिंह शामिल हैं. इस मौके पर जसवंत सिंह, ऋषि गुप्ता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version