बीएसएनएल का नाइट कॉलिंग प्लान हुआ महंगा
बीएसएनएल का नाइट कॉलिंग प्लान हुआ महंगा-1980 रुपये वार्षिक दर से जमा करना होगा शुल्क-पहले 1760 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से शुल्क जमा करना पड़ता थाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बीएसएनएल के बेसिक फोन का रातभर नि:शुल्क कॉलिंग वाला प्लान अब 220 रुपये महंगा हो गया है. उपभोक्ताओं को पहले इसके लिए 1760 रुपये प्रति वर्ष […]
बीएसएनएल का नाइट कॉलिंग प्लान हुआ महंगा-1980 रुपये वार्षिक दर से जमा करना होगा शुल्क-पहले 1760 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से शुल्क जमा करना पड़ता थाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बीएसएनएल के बेसिक फोन का रातभर नि:शुल्क कॉलिंग वाला प्लान अब 220 रुपये महंगा हो गया है. उपभोक्ताओं को पहले इसके लिए 1760 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से राशि जमा करनी पड़ती थी. अब 1980 रुपये की वार्षिक दर पर इस प्लान का लाभ मिलेगा. इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक रात में 9 बजे से सुबह 7 बजे तक ऑल इंडिया में किसी भी फोन पर नि:शुल्क कॉलिंग कर सकते थे. यह प्लान लागू होते ही सैकड़ों उपभोक्ताओं ने नये बेसिक फोन कनेक्शन करा लिए थे. पर अब इस प्लान की नयी दरें निर्धारित कर दी गयी है.