बैंककर्मी चुनाव ड्यूटी पर, कामकाज प्रभावित
बैंककर्मी चुनाव ड्यूटी पर, कामकाज प्रभावितजमशेदपुर . पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में काफी संख्या में बैंककर्मियाें काे लगाये जाने के कारण शुक्रवार काे कई बैंकाें में कर्मचारियाें की उपस्थिति नगण्य दिखी. कर्मचारियाें के नहीं रहने के कारण बैंकाे में कामकाज नहीं हाे पाया. शनिवार काे दूसरे चरण का चुनाव हाेना है. शनिवार-रविवार काे साप्ताहिक […]
बैंककर्मी चुनाव ड्यूटी पर, कामकाज प्रभावितजमशेदपुर . पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में काफी संख्या में बैंककर्मियाें काे लगाये जाने के कारण शुक्रवार काे कई बैंकाें में कर्मचारियाें की उपस्थिति नगण्य दिखी. कर्मचारियाें के नहीं रहने के कारण बैंकाे में कामकाज नहीं हाे पाया. शनिवार काे दूसरे चरण का चुनाव हाेना है. शनिवार-रविवार काे साप्ताहिक छुट्टी हाेने के कारण बैंक वैसे ही बंद रहेंगे. साेमवार काे चुनावी प्रक्रिया पूरी कर बैंक कर्मी कार्यालय लाैटेंगे आैर कामकाज संभालेंगे.