पोटका: जिप के 39 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चह्नि
पोटका: जिप के 39 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्नजमशेदपुर. पोटका जिला परिषद सदस्य की चार सीटों के लिए 39 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी (एसअोआर) बिंदेश्वरी तातमा ने शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया. चुनाव चिह्न वितरण के बाद धालभूम अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक रामाकांत सिंह ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की अौर आदर्श आचार […]
पोटका: जिप के 39 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्नजमशेदपुर. पोटका जिला परिषद सदस्य की चार सीटों के लिए 39 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी (एसअोआर) बिंदेश्वरी तातमा ने शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया. चुनाव चिह्न वितरण के बाद धालभूम अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक रामाकांत सिंह ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की अौर आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी. चुनाव चिह्न वितरण के बाद बैलेट पेपर छपने के लिए सरस्वती प्रेस कोलकाता भेज दिया गया है.