जमशेदपुर : चुनाव चह्नि के साथ जनसंपर्क पर निकले प्रत्याशी
जमशेदपुर : चुनाव चिह्न के साथ जनसंपर्क पर निकले प्रत्याशी-कोई हेमलेट, तो कोई नारियल के साथ चुनाव प्रचार में निकला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशुक्रवार को चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी चुनाव चिह्न लेकर चुनाव प्रचार में निकल पड़े. प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिह्न से मतदाताओं को अवगत कराते हुए उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं. […]
जमशेदपुर : चुनाव चिह्न के साथ जनसंपर्क पर निकले प्रत्याशी-कोई हेमलेट, तो कोई नारियल के साथ चुनाव प्रचार में निकला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशुक्रवार को चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी चुनाव चिह्न लेकर चुनाव प्रचार में निकल पड़े. प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिह्न से मतदाताओं को अवगत कराते हुए उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं. हेलमेट के साथ सविता मुर्मू ने किया जनसंपर्क( हैरी-16)मध्य घाघीडीह पंचायत(32 नंबर सीट) में मुखिया प्रत्याशी सविता मुर्मू को हेलमेट चुनाव चिह्न मिला है. शुक्रवार को हेमलेट लेकर उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया तथा घर-घर गयीं.सविता के साथ उनके समर्थक अौर कार्यकर्ता भी हेलमेट पहने हुए थे. सविता दूसरी बार मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं. पहले वह पश्चिम घाघीडीह में मुखिया थी, लेकिन परिसीमन के बाद वह सीट बदल गयी. इस कारण मध्य घाघीडीह से चुनाव लड़ रही हैं.नारियल के साथ चुनाव प्रचार शुरू किया ( हैरी -14)पूर्वी घोड़ाबांधा (47 नंबर सीट) में मुखिया पद के प्रत्याशी रामाय हेंब्रम को चुनाव चिह्न नारियल मिला है. शुक्रवार को उन्होंने अपने पंचायत में जनसंपर्क किया. स्नातक उतीर्ण रामाय हेंब्रम पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. जनसंपर्क में उनके समर्थक नारियल लेकर घर-घर जा रहे हैं तथा जीवन में नारियल का महत्व भी बता रहे हैं.\\\\\\\\B