बेल्डीह चर्च स्कूल : बच्चों ने बनाये मॉडल
बेल्डीह चर्च स्कूल : बच्चों ने बनाये मॉडल फोटो बेल्डीह नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान अौर गणित प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रिंसिपल डी जॉन ने किया. कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षिका ए सोनरॉय अौर शिक्ता डेविड जज की भूमिका में उपस्थित थीं. इसमें छठी से ग्यारहवीं क्लास तक […]
बेल्डीह चर्च स्कूल : बच्चों ने बनाये मॉडल फोटो बेल्डीह नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान अौर गणित प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रिंसिपल डी जॉन ने किया. कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षिका ए सोनरॉय अौर शिक्ता डेविड जज की भूमिका में उपस्थित थीं. इसमें छठी से ग्यारहवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने भौतिक, रयायन, जीव विज्ञान अौर गणित पर आधारित मॉडल बनाये. बच्चों ने ग्रीन हाउस के साथ ही कोल्ड हाउस को भी अपने मॉडल के जरिये दर्शाया.