एलएफएस : बच्चों ने बताया रंगों का महत्व
एलएफएस : बच्चों ने बताया रंगों का महत्व फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में पहली क्लास के बच्चों के बीच म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन किया गया. इसमें पहली क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने पांच इवेंट पेश किये. इसमें बच्चों ने स्वागत गान के साथ ही […]
एलएफएस : बच्चों ने बताया रंगों का महत्व फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में पहली क्लास के बच्चों के बीच म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन किया गया. इसमें पहली क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने पांच इवेंट पेश किये. इसमें बच्चों ने स्वागत गान के साथ ही रेनबो डांस किया, जिसमें उन्होंने रंगों के महत्वों से सबों को अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने रोबो डांस, नागपुरी नृत्य, ट्राइबल डांस अौर एक नाटक का मंचन किया. नाटक के जरिये बच्चों ने इस बात को प्रदर्शित करने की कोशिश की कि उन्हें सच का सामना करना चाहिए. गौरतलब है कि स्कूल की जूनियर विंग की किसी एक क्लास की अोर से हर महीने उक्त कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाता है. दिसंबर में एलकेजी के बच्चों की अोर से उक्त कॉन्सर्ट का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा डिसूजा के साथ ही वाइस प्रिंसिपल निलिमा सैम्युल आदि मौजूद रहीं.