एक जोड़ी ट्रेन रद्द, 14 होंगी प्रभावित

एक जोड़ी ट्रेन रद्द, 14 होंगी प्रभावितगम्हरिया सीनी के बीच साढ़े नौ घंटे का मेगा ब्लॉक आज (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया आदित्यपुर स्टेशन के बीच शनिवार को साढ़े नौ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. सुबह सवा नौ बजे से शाम 6.45 बजे तक ब्लॉक रहेगा. इससे एक जोड़ी ट्रेन रद्द होगी, जबकि 14 ट्रेनें प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:04 PM

एक जोड़ी ट्रेन रद्द, 14 होंगी प्रभावितगम्हरिया सीनी के बीच साढ़े नौ घंटे का मेगा ब्लॉक आज (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया आदित्यपुर स्टेशन के बीच शनिवार को साढ़े नौ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. सुबह सवा नौ बजे से शाम 6.45 बजे तक ब्लॉक रहेगा. इससे एक जोड़ी ट्रेन रद्द होगी, जबकि 14 ट्रेनें प्रभावित होंगी. ब्लॉक के दौरान (रेल किलोमीटर 264/17-19 के बीच) आरसीसी बॉक्स लगाने का काम किया जायेगा. लॉक के दौरान वरीय रेल अधिकारी को कैंप करने का आदेश दिया गया है. कौन की ट्रेन रद्द रहेगीट्रेन संख्या 78033/78034 टाटा गुवा डीएमयू पैसेंजर ट्रेनट्रेन जो री-शिड्यूल होकर चलेगी 12860 हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (डेढ़ घंटे लेट अपराह्न तीन बजे खुलेगी)58113 टाटानगर- बिलासपुर पैसेंजर (डेढ़ घंटे लेट शाम सवा सात बजे खुलेगी)68009 टाटा चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर (13 मिनट लेट शाम 6.58 बजे खुलेगी)शॉट टर्मिनेट (रास्ते से वापस होंगी) ट्रेनें-12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर से शॉट टर्मिनेट हो जायेगी. यह ट्रेन टाटा से ट्रेन संख्या 12022 बनकर बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी बनकर चलेगी. -ट्रेन संख्या 12872 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन में शॉट टर्मिनेट होगी. यह ट्रेन टाटा से 12872 टिटलागढ़ हावड़ा एक्सप्रेस बनकर हावड़ा लौटेगी. वहीं टिटलागढ़ हावड़ा एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन में शॉट टर्मिनेट होगी. -ट्रेन संख्या 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर राजखरसावां स्टेशन में शॉट टर्मिनेट होगी. यह ट्रेन राजखरसावां से बड़बिल के बीच स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी.रूट बदलकर चलेगी येे ट्रेनें -ट्रेन संख्या 18189 टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस रूट बदलकर गम्हरिया कांड्रा सीनी होकर मूवमेंट करेगी.-ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा पुणे दूरंतो रूट बदलकर गम्हरिया कांड्रा सीनी होकर मूवमेंट करेगी.सेक्शन में येे ट्रेनें कंट्रोल (रुक कर चलेगी) होगी13287 दुर्ग -राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस करीब 30 मिनट 58110 गुवा- टाटानगर पैसेंजर 30 मिनट कंट्रोल

Next Article

Exit mobile version