सुप्रीम कोर्ट का आदेश पहुंचा, अमलेश जेल से बाहर
सुप्रीम कोर्ट का आदेश पहुंचा, अमलेश जेल से बाहरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची आशीष डे हत्याकांड में सजायाफ्ता अमलेश सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मंजूर होने की कॉपी शुक्रवार को जिला जज वन की अदालत में पहुंची. इसके बाद अधिवक्ता रंजनधारी सिंह व ममता सिंह ने बेल बाउंड की प्रक्रिया पूरी की. शाम सात बजे के बाद […]
सुप्रीम कोर्ट का आदेश पहुंचा, अमलेश जेल से बाहरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची आशीष डे हत्याकांड में सजायाफ्ता अमलेश सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मंजूर होने की कॉपी शुक्रवार को जिला जज वन की अदालत में पहुंची. इसके बाद अधिवक्ता रंजनधारी सिंह व ममता सिंह ने बेल बाउंड की प्रक्रिया पूरी की. शाम सात बजे के बाद अमलेश सिंह घाघीडीह जेल से बाहर निकल गया. जेल गेट के बाहर उसके सहयोगियों ने स्वागत किया. परसुडीह थाना के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता अमलेश सिंह का स्वागत किया. वहां के बाद अमलेश सिदगोड़ा पहुंचा. इससे पूर्व कोर्ट में अमलेश सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि साढ़े सात वर्ष से अमलेश सिंह जेल में बंद था. कुल 15 मामले अमलेश पर दर्ज है. सभी मामले में उसे पूर्व में जमानत मिल चुकी है. आशीष डे हत्याकांड में उसकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.