सीजीपीसी का सेंट्रल दीवान आज, पुरस्कृत होगा जत्था

सीजीपीसी का सेंट्रल दीवान आज, पुरस्कृत होगा जत्थावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर सीजीपीसी का सेंट्रल दीवान शनिवार काे साकची गुरुद्वारा में आयोजित होगा. इस मौके पर नगर कीर्तन में बेहतर करने वाले स्कूल, धार्मिक स्कूल का जत्था, स्त्री सत्संग सभा तथा अन्य कीर्तनी जत्था को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:20 PM

सीजीपीसी का सेंट्रल दीवान आज, पुरस्कृत होगा जत्थावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर सीजीपीसी का सेंट्रल दीवान शनिवार काे साकची गुरुद्वारा में आयोजित होगा. इस मौके पर नगर कीर्तन में बेहतर करने वाले स्कूल, धार्मिक स्कूल का जत्था, स्त्री सत्संग सभा तथा अन्य कीर्तनी जत्था को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा बीर खालसा दल की ओर से साकची गुरुद्वारा कैंपस के गोविंद भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.———अकाली दल ने कराया अमृत संचारअकाली दल की तरफ से टेल्को गुरुद्वारा में अमृत संचार कराया गया. कुल 35 लोगों ने अमृत धारण किया. मौके पर अकाली दल की तरफ से जत्थेदार जरनैल सिंह, हरजीत सिंह, जसवंत सिंह, गुरदीप सिंह, भूपेंदर सिंह, रविंदर सिंह भी मौजूद थे. दिन के दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोगों को अमृत छकाया गया.

Next Article

Exit mobile version