आयकर कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया

आयकर कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया- लंच के दौरान प्रदर्शन कर केंद्र की नीतियों का किया विरोध- सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में बतायी कई गड़बड़ियांवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयकर विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को काला दिवस मनाया. उन्होंने काला बिल्ला लगाकर सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि इसमें काफी गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:52 PM

आयकर कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया- लंच के दौरान प्रदर्शन कर केंद्र की नीतियों का किया विरोध- सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में बतायी कई गड़बड़ियांवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयकर विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को काला दिवस मनाया. उन्होंने काला बिल्ला लगाकर सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि इसमें काफी गड़बड़ी है. इसमें सुधार के बाद लागू किया जाना चाहिए. अधिकारियों व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर लंच के दौरान गेट पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व आइटी ऑफिसर एसोसिएशन के सुमन गुप्ता, आइटीओ एसी लाल ने किया. वहीं आइटी कर्मचारी फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार चौबे ने भी नेतृत्व किया. इस दौरान बीएनपी पासवान, मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इनका कहना है कि केंद्र सरकार ने बेसिक में 3.7 गुना बढ़ोतरी की बात कही थी, जबकि आयोग की सिफारिश में 2.57 गुना है. एचआरए को भी घटा दिया गया. जमशेदपुर में एचआरए 20 फीसदी था, जो घटकर 16 फीसदी के करीब हो गया है. ग्रुप इंश्योरेंस काफी कम है, जबकि बाजार में उससे कहीं कम में ग्रुप इंश्योरेंस उपलब्ध है. ट्रांसपोर्ट एलाउंस को 50 से बढ़ाकर 100 रुपये किया गया है, जो नाकाफी है. बच्चों के एलाउंस, मेडिकल सुविधा, फ्री लोन समेत तमाम सुविधाओं में कटौती कर दी गयी है. इसे लेकर यह विरोध है. संतोष चौबे ने कहा है कि हेड क्वार्टर तय करे, तो वे लोग हड़ताल पर जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version