रतन टाटा का उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग का वादा

रतन टाटा का उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग का वादा उन्नाव. उत्तर प्रदेश के विकास की गति से प्रभावित विख्यात उद्योगपति एवं टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने भविष्य में इस राज्य के औद्योगिक विकास में सहयोग का भरोसा दिलाया. शुक्रवार को कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट फतेह करने वाली पद्मश्री अरणिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 11:25 PM

रतन टाटा का उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग का वादा उन्नाव. उत्तर प्रदेश के विकास की गति से प्रभावित विख्यात उद्योगपति एवं टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने भविष्य में इस राज्य के औद्योगिक विकास में सहयोग का भरोसा दिलाया. शुक्रवार को कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट फतेह करने वाली पद्मश्री अरणिमा सिन्हा द्वारा स्थापित शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग खेल अकादमी के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टाटा को प्रदेश में जारी विकास कार्यों के बारे में बताया. बाद में, अपने भाषण में टाटा ने राज्य के विकास की तस्वीर को बेहतरीन बताते हुए कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में जो विकास हुआ है, या फिर होने वाला है, उसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान मैंने समझा है. उसके विषय में सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ हूं.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश के औद्योगिक विकास में वह पूरा सहयोग करेंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर इस खेल अकादमी की संस्थापक अरणिमा के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा ‘‘जब अरणिमा के साथ हादसा हुआ, उस वक्त मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष था. हादसे का पता लगने पर मैं उन्हें देखने के लिए अस्पताल गया था. उसके बाद वह मुझे जनता दरबार में मिली थीं. मैंने पूछा कहां जाओगी, तब उन्होंने कहा था कि मैं एवरेस्ट पर जाउंगी. मैं विश्वास नहीं कर सकता था कि वह एवरेस्ट पर चढ़ पायेंगी.” अखिलेश ने कहा कि उन्होंने अरणिमा से उन्नाव के बजाय लखनउ में विकलांग खिलाड़ियों के लिए एकेडमी बनाने को कहा था, लेकिन उन्नाव की धरती भी वीरों की धरती है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि हम भविष्य में इस अकादमी के लिए हर सम्भव मदद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version