ब्रह्माकुमारीज का स्वास्थ्य जांच शिविर कल
ब्रह्माकुमारीज का स्वास्थ्य जांच शिविर कल-सोनारी के यूनिवर्सल पीस पैलेस में होगा आयोजनजमशेदपुर. ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के तत्वावधान में लार्सन एंड टुब्रो एवं जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स सोसायटी के सहयोग से रविवार (29 नवंबर) को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. सोनारी मरीन ड्राइव स्थित ब्रह्माकुमारीज यूनिवर्सल पीस पैलेस में प्रातः 9ः30 […]
ब्रह्माकुमारीज का स्वास्थ्य जांच शिविर कल-सोनारी के यूनिवर्सल पीस पैलेस में होगा आयोजनजमशेदपुर. ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के तत्वावधान में लार्सन एंड टुब्रो एवं जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स सोसायटी के सहयोग से रविवार (29 नवंबर) को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. सोनारी मरीन ड्राइव स्थित ब्रह्माकुमारीज यूनिवर्सल पीस पैलेस में प्रातः 9ः30 बजे से आरंभ होने वाला शिविर दोपहर 12ः30 बजे तक चलेगा. शिविर में आंखों की बीमारी, सामान्य रोग तथा स्त्रियों से संबंधित बीमारियों की जांच की जायेगी तथा आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जायेंगी. इसमें मोतियाबिंद के मरीजों का पूर्णिमा नेत्रालय में मुफ्त इलाज कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त 11ः00 बजे से बेटी बचाओ जागरुकता अभियान चलाया जायेगा, जिसका आयोजन जमशेदपुर ऑब्सटेक्ट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स सोसायटी (जॉग्स) की ओर से किया जायेगा, जिसमें समाज में भ्रूण हत्या, किशोरी स्वास्थ्य समस्याएं तथा गर्भाशय के कैंसर की जांच, बचाव के उपाय एचपीवी वैक्सीन आदि विषयों पर चर्चा होगी. उक्त आयोजन जॉग्स की अध्यक्ष रागिनी सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा. डॉ शशि चावला, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ आर बलसारा, डॉ वीणा सिंह, डॉ नीलम डोगरा आदि चिकित्सक भी इसमें योगदान करेंगी. सामान्य रोगों के लिए डॉ एबी बलसारा सहयोग करेंगे.