सुभाष मत्तिल की मांग पीएमओ पहुंची

सुभाष मित्तल की मांग पीएमअो पहुंची-सुभाष मित्तल का आवेदन अग्रसारित कर उचित कार्रवाई करने का आदेश -प्रधानमंत्री से भेंट करने तथा धरना देने के लिए श्री मित्तल दिल्ली गये हुए हैं जमशेदपुर. उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सवा सौ दिन से भूख हड़ताल, उपवास, अनशन, धरना करने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल की मांग प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 11:42 PM

सुभाष मित्तल की मांग पीएमअो पहुंची-सुभाष मित्तल का आवेदन अग्रसारित कर उचित कार्रवाई करने का आदेश -प्रधानमंत्री से भेंट करने तथा धरना देने के लिए श्री मित्तल दिल्ली गये हुए हैं जमशेदपुर. उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सवा सौ दिन से भूख हड़ताल, उपवास, अनशन, धरना करने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल की मांग प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गयी है. प्रधानमंत्री कार्यालय के सेक्शन अॉफिसर ने झारखंड के मुख्य सचिव को सुभाष मित्तल का आवेदन अग्रसारित कर उचित कार्रवाई करने तथा इससे श्री मित्तल को अवगत कराने को कहा है. साथ ही की गयी कार्रवाई की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है. सुभाष मित्तल ने 31 अक्तूबर 2015 को प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अनशन, भूख हड़ताल, धरना के बाद भी सड़क घोटाला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने, कार्रवाई नहीं होने से भ्रष्टाचारियों का मनोबल ऊंचा होने तथा पीएम के भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान के लिए अपने प्राण की आहूति देने दी बात कही थी. प्रधानमंत्री से भेंट करने तथा धरना देने के लिए श्री मित्तल दिल्ली गये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version