जमशेदपुर रन-ए-थॉन 2015 कल

जमशेदपुर रन-ए-थॉन 2015 कलजमशेदपुर. टाटा स्टील की आेर से रन-ए-थॉन का अायोजन 29 नवंबर को किया जायेगा. 10 किमी ‘रन फॉर फन’ की शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स से होगी. इस दौरान कुछ सांस्कृतिक व म्यूजिकल कार्यक्रम भी होंगे. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन भी 10 किमी रन फॉर फन में हिस्सा लेेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 11:42 PM

जमशेदपुर रन-ए-थॉन 2015 कलजमशेदपुर. टाटा स्टील की आेर से रन-ए-थॉन का अायोजन 29 नवंबर को किया जायेगा. 10 किमी ‘रन फॉर फन’ की शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स से होगी. इस दौरान कुछ सांस्कृतिक व म्यूजिकल कार्यक्रम भी होंगे. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन भी 10 किमी रन फॉर फन में हिस्सा लेेंगे. इसकी शुरुआत सुबल 6.15 बजे होगी.टाटा स्टील समाज के लोगों की सेहत आैर फिटनेस को ध्यान में रख कर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है. हर वर्ग के धावकों के लिए अलग-अलग स्पर्द्धाआें का आयोजन किया जायेगा. 10 किमी दौड़ की स्पर्द्धा आेपन होगी. इसमें हर कोई भाग ले सकता है. सात किमी दौड़ में कॉरपोरेट व विभिन्न संस्थाआें से जुड़े लोग भाग ले सकते हैं. पांच किमी की दौड़ स्कूली बच्चों के लिए होगी. इन सभी स्पर्द्धाआेें के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह छह बजे है.