ठेका श्रमिकों हितों की रक्षा जरूरी : शैलेश
ठेका श्रमिकों हितों की रक्षा जरूरी : शैलेश-प्रबंधन-यूनियन दोनों को निभानी होगी जिम्मेवारी (फोटो है इंडस्ट्री ऑल- 1)-कदमा में इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन की मीटिंग जमशेदपुर. इंडस्ट्रीज ऑल ग्लोबल यूनियन के झारखंड चैप्टर के तहत कदमा स्थित कामधेनु अपार्टमेंट में आहूत क्षेत्रवार मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. ग्लोबल यूनियन के आर्गेनाइजर शैलेश […]
ठेका श्रमिकों हितों की रक्षा जरूरी : शैलेश-प्रबंधन-यूनियन दोनों को निभानी होगी जिम्मेवारी (फोटो है इंडस्ट्री ऑल- 1)-कदमा में इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन की मीटिंग जमशेदपुर. इंडस्ट्रीज ऑल ग्लोबल यूनियन के झारखंड चैप्टर के तहत कदमा स्थित कामधेनु अपार्टमेंट में आहूत क्षेत्रवार मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. ग्लोबल यूनियन के आर्गेनाइजर शैलेश पांडेय ने कहा कि ठेका श्रमिकों के हितों की रक्षा करना जरूरी है. इस ओर ध्यान देना प्रबंधन और यूनियन दोनों की जिम्मेवारी है. इस मौके पर महिला इंटक नेता शिखा चौधरी ने मजदूर नेताओं से आह्वान किया कि वे इंटक की सदस्यता बढ़ाने के लिए प्रयास करें और असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों से जुड़ें और उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें. इस कार्यक्रम में निवेदिता रंजन, निर्मल कुमार ठाकुर, उदय चंद्र आचार्य, शशि आचार्य समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.