बष्टिुपुर : कार पेड़ से टकरायी, एक घायल
बिष्टुपुर : कार पेड़ से टकरायी, एक घायलजमशेदपुर. बिष्टुपुर सीएच एरिया पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को देर रात कार पलटी होने के बाद पेड़ से जा टकरायी. घटना में कार चालक विशाल को खरोंच तक नहीं आयी, जबकि आगे सीट पर बैठे सचिन को हाथ में चोट लगी है.सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना के दारोगा […]
बिष्टुपुर : कार पेड़ से टकरायी, एक घायलजमशेदपुर. बिष्टुपुर सीएच एरिया पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को देर रात कार पलटी होने के बाद पेड़ से जा टकरायी. घटना में कार चालक विशाल को खरोंच तक नहीं आयी, जबकि आगे सीट पर बैठे सचिन को हाथ में चोट लगी है.सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना के दारोगा शिव प्रसाद समेत पुलिस बल के साथ पहुंच गये. पुलिस ने घायल का टीएमएच में इलाज कराया. घटना के बाद कार मालिक ने नंबर प्लेट (जेएच05एएफ-6148) खोल दिया था. पुलिस के मुताबिक विशाल बिष्टुपुर से सोनारी की तरफ जा रहा था. सामने से आ रही बाइक को देख चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार पलटी हो गयी और पेड़ से जा टकरायी.