जमशेदपुर : चुनाव चिह्न मिलते ही प्रचार अभियान तेज
जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड के जिला परिषद् सदस्य की सात सीटों के 98 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी एडीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया. किसी प्रत्याशी को एसी तो किसी को बोतल या गुब्बारा मिला. कई ऐसे प्रत्याशी भी थे जिन्हें चुनाव चिह्न में स्टैथोस्कोप( डॉक्टर का आला), पेंसिल शार्पनर, गले की टाई, […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड के जिला परिषद् सदस्य की सात सीटों के 98 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी एडीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया. किसी प्रत्याशी को एसी तो किसी को बोतल या गुब्बारा मिला. कई ऐसे प्रत्याशी भी थे जिन्हें चुनाव चिह्न में स्टैथोस्कोप( डॉक्टर का आला), पेंसिल शार्पनर, गले की टाई, प्रेस(आयरन)दिये गये हैं.
ऐसे प्रत्याशियों को मतदाताअों को चुनाव चिह्न का नाम बताने में परेशानी होगी. एेसे प्रत्याशी चुनाव चिह्न पाकर थोड़ा परेशान दिखे. कई प्रत्याशी को पिछले चुनाव में जो चुनाव चिह्न मिला था, वही इस बार भी मिला, जिससे वे खुश दिखे. जिला मुख्यालय से हट कर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव चिह्न चप्पल मिलने से कई प्रत्याशी परेशान दिखे. चुनाव चिह्न मिलने के बाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. चुनाव चिह्न आवंटन के बाद मतपत्र छपने के लिए सरस्वती प्रेस कोलकाता भेज दिया गया है.
चुनाव चिह्न के सामानों की दुकानें सजी : पंचायत चुनाव का चुनाव चिह्न आवंटित होने की जानकारी मिलते ही डीसी अॉफिस के सामने सड़क पर फुटपाथ पर चुनाव चिह्न से मिलते-जुलते खिलौने जैसे सामानों की दुकान भी सज गयी. दुकान में प्रत्याशी या उनके समर्थक मिले चुनाव चिह्न का खिलौना खरीदने में लगे थे. दिन में दुकान में काफी भीड़ देखी गयी.