डकैती की योजना बनाते 6 गिरफ्तार, हथियार जब्त

जमशेदपुर: सोनारी पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तिलो सरदार का बेटा समीर सरदार और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है. कपाली बस्ती स्थित काली मंदिर के समीप घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उनके पास से तीन मोबाइल, छह पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सोनारी थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:44 AM
जमशेदपुर: सोनारी पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तिलो सरदार का बेटा समीर सरदार और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है. कपाली बस्ती स्थित काली मंदिर के समीप घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उनके पास से तीन मोबाइल, छह पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सोनारी थाना में सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उक्त जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि सोनारी में विकास सिंह (सोनू सयाल गैंग का सहयोगी) और समीर सरदार के बीच दुश्मनी खत्म हो गयी है. अधिकांश अापराधिक गिरोह के लोग एकजुट हो गये हैं. गिरफ्तार सभी को हथियार रखने का शौक था. इसके लिए विकास सिंह ने मुंगेर से हथियार मंगवाये. सभी हथियार लेकर घूम रहे थे. मौके पर सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी अमर पांडेय, थाना प्रभारी सोनारी सुमन आनन व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

रंगदार बनना चाह रहे थे अपराधी : एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार समीर सरदार और विकास सिंह उर्फ हेते पर सीसीए लगा था. सीसीए समाप्त होने के बाद दोनों बाहर निकले हैं. रंगदार बनने के लिए सभी गिरोह मिलकर योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि समीर, शेरू सरदार, बाबू लोधी, विकास सिंह उर्फ हेते और सुशील केराई का अापराधिक इतिहास रहा है. कोंडा सोय इससे पहले कभी जेल नहीं गया. सूचना है कि कोंडा को पुलिस ने बिष्टुपुर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के हॉस्टल से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है. बालू कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की थी तैयारी : पुलिस को पूछताछ में समीर सरदार, विकास ने बताया कि वह दोमुहानी में बालू घाट का ठेका लेने वाले लोगों से रंगदारी वसूलने की तैयारी में थे.
गिरफ्तार अपराधी
समीर सरदार (तिलो भट्ठा), शेरू सरदार (ग्वाला बस्ती), विकास सिंह उर्फ हेते (निर्मलनगर), सुशील केराई (सिद्धू बस्ती), कोंडा सोय (बेल्डीह ग्राम बस्ती) और बाबू बोधी (नर्स क्वार्टर)
बरामद हथियार
पिस्टल – दो, देसी कट्टा- चार, 9 एमएम की गोली -10, 315 बोर की गोली- चार और मोबाइल-तीन

Next Article

Exit mobile version