जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद के आदेश के खिलाफ बुधवार को जिला समेत राज्य भर के अनुदानित इंटर कॉलेजों के शिक्षक एक दिनी शैक्षिक हड़ताल पर रहे. शिक्षकों ने अपने-अपने कॉलेज में शैक्षणिक कार्य ठप रखा. साथ ही कॉलेज गेट पर धरना पर बैठे रहे. बिहार इंटर कॉलेज शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के महासचिव एचपी शुक्ल ने बताया कि इंटर कॉलेजों के 2005 नियमावली में संशोधन के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था.
कमेटी ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि वर्ष 2005 से पूर्व इंटर कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों के लिए बीएड करने की बाध्यता नहीं होगी. इस रिपोर्ट पर नियमावली में अब तक संशोधन नहीं किया गया. न ही कैबिनेट में लाया गया.
वहीं परिषद सभी शिक्षकों के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्य बताते हुए कॉलेजों से सूची मांग रहा है. सूची नहीं सौंपने पर परिषद ने अनुदान बंद करने की चेतावनी दी है. श्री शुक्ल ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट पर अब तक अमल न होना सरकार की शिक्षक विरोधी नीति का परिचायक है. अत: अब भी इस पर विचार नहीं किया गया, तो राज्य के सभी ऐसे 85 इंटर कॉलेजों के शिक्षक 22 नवंबर को रांची स्थित बिरसा चौक पर आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे.