डायन प्रथा का पक्ष लेने पर समिति से बाहर किये गये जीतराय

डायन प्रथा का पक्ष लेने पर समिति से बाहर किये गये जीतराय – पश्चिम सिंहभूम के डीडीसी ने पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी को लिखा पत्र- जिले से अन्य कलाकार को समिति के लिए नामित करने को कहा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडायन प्रथा के समर्थन में विचार रखने के कारण कलाकार जीतराय हांसदा को कोल्हान स्तरीय सनिपरब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

डायन प्रथा का पक्ष लेने पर समिति से बाहर किये गये जीतराय – पश्चिम सिंहभूम के डीडीसी ने पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी को लिखा पत्र- जिले से अन्य कलाकार को समिति के लिए नामित करने को कहा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडायन प्रथा के समर्थन में विचार रखने के कारण कलाकार जीतराय हांसदा को कोल्हान स्तरीय सनिपरब समिति से बाहर कर दिया गया है. पश्चिम सिंहभूम के डीडीसी ने पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने जीतराय के स्थान पर अन्य कलाकार को समिति में नामित कर भेजने कहा है. पत्र में पश्चिम सिंहभूम के डीडीसी ने कहा कि 3 अक्तूबर को सनिपरब कार्यक्रम में जीतराय ने मंच पर डायन प्रथा के पक्ष में अपना विचार जनसमूह के समक्ष रखा था. हालांकि सरकार डायन प्रथा रोकने के लिए डायन प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है. इस तरह अपराध को बढ़ावा देना कानूनी अपराध है. घटना के बाद समिति ने जीतराय को क्षमा-याचना करने या खेद प्रकट करने को कहा. जीत राय ने फिर से डायन प्रथा के पक्ष में अपनी मंशा स्पष्ट की. पश्चिम सिंहभूम के डीडीसी के पत्र के अनुसार कार्यक्रम के दौरान मंच पर जीतराय ने कलाकारों से दुर्व्यवहार भी किया. समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जीत अपनी बात पर कायम रहते हुए अभद्रता दिखायी. पत्र के अनुसार विगत वर्ष भी जीतराय ने जिला योजना पदाधिकारी को गोली मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में चाईबासा मुफ्फसिल थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया था अौर अनुसंधान जारी है. 17 अक्तूबर को पश्चिम सिहंभूम के डीडीसी की अध्यक्षता में हुई कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सनिपरब की बैठक में सर्वसम्मति से पूर्वी सिंहभूम से नामित जीतराय हांसदा को हटाने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version