झामुमो का हल्ला बोल प्रदर्शन आज
झामुमाे का हल्ला बाेल प्रदर्शन आजजमशेदपुर. झामुमाे राशन कार्ड, फुटपाथी दुकानदाराें की समस्या व अतिक्रमण हटाआे अभियान काे लेकर साेमवार काे उपायुक्त कार्यालय के सामने हल्ला बाेल प्रदर्शन करेगा. झामुमाे की केंद्रीय कमेटी के सदस्य बाबर खान ने बताया कि जिला में सुखाड़ की समस्या, अतिक्रमण हटाआे अभियान से उपजी राेजगार की समस्या, मजदूराें की […]
झामुमाे का हल्ला बाेल प्रदर्शन आजजमशेदपुर. झामुमाे राशन कार्ड, फुटपाथी दुकानदाराें की समस्या व अतिक्रमण हटाआे अभियान काे लेकर साेमवार काे उपायुक्त कार्यालय के सामने हल्ला बाेल प्रदर्शन करेगा. झामुमाे की केंद्रीय कमेटी के सदस्य बाबर खान ने बताया कि जिला में सुखाड़ की समस्या, अतिक्रमण हटाआे अभियान से उपजी राेजगार की समस्या, मजदूराें की समस्या, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई की समस्या, खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड वितरण आैर सर्वेक्षण में गड़बड़ी के निराकरण के लिए उपायुक्त काे ज्ञापन भी साैंपा जायेगा.