तीरंदाजी को बढ़ावा देगा आदिवासी एसोसिएशन : सोनाराम

तीरंदाजी को बढ़ावा देगा आदिवासी एसोसिएशन : सोनाराम-न्यू सीतारामडेरा में तीरंदाजी पर कार्यशाला जमशेदपुर. आदिवासी एसोसिएशन तीरंदाजी को बढ़ावा देगा़ इसके लिए युवा तीरंदाजों को मार्गदर्शन भी देगा. रविवार को न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में एसोसिएशन की ओर से तीरंदाजी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया़ मौके पर झारखंड तीरंदाजी संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:09 PM

तीरंदाजी को बढ़ावा देगा आदिवासी एसोसिएशन : सोनाराम-न्यू सीतारामडेरा में तीरंदाजी पर कार्यशाला जमशेदपुर. आदिवासी एसोसिएशन तीरंदाजी को बढ़ावा देगा़ इसके लिए युवा तीरंदाजों को मार्गदर्शन भी देगा. रविवार को न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में एसोसिएशन की ओर से तीरंदाजी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया़ मौके पर झारखंड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष- एल मूर्ति व डीके लाल मौजूद थे़ उन्होंने आधुनिक तीरंदाजी के इतिहास से लेकर ट्रेनिंग, आयोजन के नियम, प्रतियोगिता के तरीके, उपकरण, व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय तीरंदाजी में संस्था एक छोटी टीम जूनियर एवं सब जूनियर को भाग लेने भेजेगी़ यह प्रतियोगिता 6-9 दिसंबर तक जेआरडी टाटा खेल परिसर में होगी़ कार्यशाला में एमएन पूरती, रवींद्र मुर्मू, एमएस देवगम, तुम्बी देवगम, एए तिग्गा, हर्षवर्धन बिरूली, संतोष पुरती, राजेंद्र गागराई, भगवान चातर, आनंद बोयपाई व अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version