स्कूल संचालन के लिए बनेगी एडहॉक कमेटी
स्कूल संचालन के लिए बनेगी एडहॉक कमेटी-मानगो आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय के फिर से संचालन की कवायदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय का फिर से संचालन करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए एक एडहॉक कमेटी गठित होगी. वहीं स्कूल परिसर से कचरे हटाने के लिए आदिवासी जनकल्याण समिति […]
स्कूल संचालन के लिए बनेगी एडहॉक कमेटी-मानगो आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय के फिर से संचालन की कवायदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय का फिर से संचालन करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए एक एडहॉक कमेटी गठित होगी. वहीं स्कूल परिसर से कचरे हटाने के लिए आदिवासी जनकल्याण समिति के लोग मानगो अक्षेस के पदाधिकारी से मिलेंगे. रविवार को समिति के बैनर तले स्थानीय बुद्धिजीवियों की स्कूल प्रांगण में बैठक हुई. इसमें स्कूल का भवन व परिसर की साफ-सफाई, मरम्मत, रंग-रोगन व यथाशीघ्र उपस्कर आदि उपलब्ध कराने पर विमर्श किया गया. बताया गया कि जल्द स्कूल संचालन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कैलाश बिरुवा ने की. इसमें आरपी सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, घनश्याम शर्मा, मनोज शर्मा, सी थॉमस, मधुसूदन गोप, चुन्नू बारी, के सुंडी, नंदू सुंडी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सोमेश्वर मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन किया.