25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से भरा जायेगा जेइइ मेन का फार्म

कल से भरा जायेगा जेइइ मेन का फार्मतीन अप्रैल को होना है चौथे जेइइ-2016 का आयोजन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से चौथे जेइइ-2016 का आयोजन 3 अप्रैल को करने की घोषणा करी गयी है. वहीं इसके लिए परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार(1 दिसंबर) से आरंभ हो रही है. इसकी […]

कल से भरा जायेगा जेइइ मेन का फार्मतीन अप्रैल को होना है चौथे जेइइ-2016 का आयोजन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से चौथे जेइइ-2016 का आयोजन 3 अप्रैल को करने की घोषणा करी गयी है. वहीं इसके लिए परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार(1 दिसंबर) से आरंभ हो रही है. इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. बोर्ड की वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.2014 व बाद के पासआउट ही हो सकेंगे शामिलपरीक्षा में तीन अटेंप्ट का ही प्रावधान है. वर्ष 2014 व 2015 में पासआउट और वर्ष 2016 में होनेवाली 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.2013 में फेल अभ्यर्थी नहीं भर सकेंगे फाॅर्मवर्ष 2014 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में दोबारा शामिल होनेवाले परीक्षार्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वैसे विद्यार्थी जो वर्ष 2013 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गये थे और वर्ष 2014 में उन्होंने यह परीक्षा पास कर ली हो, वे भी जेइइ मेन-2016 में शामिल नहीं हो सकेंगे.परीक्षा शुल्कऑफलाइन पेपर-1 या पेपर-2 (दोनों में से किसी एक के लिए)- जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 1000 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपयेऑनलाइन पेपर-1 या पेपर-2 (दोनों में से किसी एक के लिए)- जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 250 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 250 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 250 रुपये—————–ऑफलाइन पेपर-1+पेपर-2 (दोनों के लिए)- जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 1800 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 900 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 900 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 900 रुपयेऑनलाइन पेपर-1+पेपर-2 (दोनों के लिए)- जेनरल व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 1300 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 650 रुपये- एससी, एसटी, विकलांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 650 रुपये / महिला अभ्यर्थियों के लिए : 650 रुपये—————————————–परीक्षा फार्म भरने संबंधी सात स्टेप- वेबसाइट से इंफाॅरमेशन बुलेटिन डाउनलोड करें, ध्यान से उसे पूरा पढ़ें और फार्म भरने से पहले अपनी योग्यता को लेकर आश्वस्त हो लें- इंफाॅरमेशन बुलेटिन पढ़ने के बाद उसमें दिये गये निर्देशों के अनुसार पहले सारे कागजात वगैरह तैयार कर लें- ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना आरंभ करें- स्कैन किये हुए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर व बायें हाथ के अंगूठे के निशान को अपलोड करें- सबमिशन का डिटेल जेनरेट होने के बाद डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इ-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करें- एकनॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करें और इसे अपने पास सुरक्षित रखें, यह भविष्य में काम आयेगी- ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय केवल अपना ही मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी सबमिट करें, बोर्ड द्वारा उसी मोबाइल अथवा इ-मेल पते पर समय-समय पर संबंधित जानकारी प्रेषित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें