31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

चक्रधरपुर डिवीजन : 44 रेल ड्राइवरों के प्रोमोशन पर मुहर, सूची जारी

Advertisement

चक्रधरपुर डिवीजन : 44 रेल ड्राइवरों के प्रोमोशन पर मुहर, सूची जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के 44 रेल ड्राइवरों के प्रोमोशन पर रेल प्रशासन ने मुहर लगा दी है. इन्हें जल्द ही नये स्केल के मुताबिक ड्यूटी व वेतनमान दिया जायेगा. प्रोमोशन मिलने पर वेतन की राशि ग्रेड के मुताबिक बढ़ायी जायेगी. चक्रधरपुर डिवीजन में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

चक्रधरपुर डिवीजन : 44 रेल ड्राइवरों के प्रोमोशन पर मुहर, सूची जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के 44 रेल ड्राइवरों के प्रोमोशन पर रेल प्रशासन ने मुहर लगा दी है. इन्हें जल्द ही नये स्केल के मुताबिक ड्यूटी व वेतनमान दिया जायेगा. प्रोमोशन मिलने पर वेतन की राशि ग्रेड के मुताबिक बढ़ायी जायेगी. चक्रधरपुर डिवीजन में यह सूची जारी कर दी गयी है. इससे पूर्व एलआरएसए (अॉल लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन) रेल ड्राइवरों के प्रोमोशन को लेकर आंदोलनरत था अौर रिक्तियों के मुताबिक जल्द प्रोमोशन देने के संबंध में चक्रधरपुर रेल प्रशासन पर लगातार दवाब बनाये हुए था. इनका हुआ प्रोमोशनआरएन जेना, एसएस राम, रघुनाथ बेहरा, जीके नाग, आर खालको, जीएम नंदी, पीके बोस, एसके डे, ए कुजूर, एके मांझी, आइ सिंह, बीसी गायन, केसी सिकंदर, बीएन मोहंती, पीआर बावजी, पीके महापात्रा, पीके साहू, पीके स्वाय, डी मिश्रा, पीके बेहरा, डीके खाटुवा, जीएलबीएसएस श्रीनिवास, एनसी मंडल, सुजीत कुमार सहाना, सौदागर प्रसाद, पीके पॉल, पीके सिन्हा, एफके मोहंती, एमडी साहू, एमएन राव, बीके बापूजी, एसटी प्रधान, प्रभाकर रथ, जेके पति, बीके परिहारी, आर पन्ना, ए टुडू, जे कुजूर, नविन कुमार बिसोइ, बी नायक, टीपीआइ पासवान, बी बेहरा, एसके पोद्दार व जेके बेहरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels