वरष्ठि नागरिकों का पहचान पत्र फिर बनना शुरू, मनमोहन 3
वरिष्ठ नागरिकों का पहचान पत्र फिर बनना शुरू, मनमोहन 3फ्लैग ::: केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति का साकची गांधी घाट में संवाददाता सम्मेलनजमशेदपुर. वरिष्ठ नागरिकों का अलग से पहचान पत्र बनना पुनः आरंभ हो गया है. उपायुक्त के आदेश से दुबारा आरंभ हुई उक्त प्रक्रिया के तहत वरिष्ठ नागरिकों को फॉर्म भर कर अपने क्षेत्र […]
वरिष्ठ नागरिकों का पहचान पत्र फिर बनना शुरू, मनमोहन 3फ्लैग ::: केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति का साकची गांधी घाट में संवाददाता सम्मेलनजमशेदपुर. वरिष्ठ नागरिकों का अलग से पहचान पत्र बनना पुनः आरंभ हो गया है. उपायुक्त के आदेश से दुबारा आरंभ हुई उक्त प्रक्रिया के तहत वरिष्ठ नागरिकों को फॉर्म भर कर अपने क्षेत्र की शाखा समिति को सौंपना होगा, जिसके बाद उन्हें पहचान पत्र बनाकर भेज दिया जायेगा. इस बाबत केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति ने साकची गांधी घाट में एक बैठक आयोजित की, जिसमें समिति के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पहचान पत्र में नागरिकों का नाम, पता, ब्लड ग्रुप व उनकी बीमारियों आदि का उल्लेख रहेगा, ताकि आपातकालीन स्थिति में वह काम आ सके. याद रहे कि वरिष्ठ नागरिकों का अलग पहचान पत्र बनाने का कार्य बंद कर दिया गया था. श्री सिंह ने कहा कि उनकी मेडिका (कांतिलाल गांधी) अस्पताल के निदेशक डॉ एनके दास से बात हुई है तथा उन्होंने आगामी 20 दिसंबर को मुफ्त हार्ट जांच शिविर आयोजित करने की घोषणा की है. श्री सिंह ने बताया कि डॉ दास के मुताबिक 72 हजार रुपये तक सालाना आय वालों का सरकारी सहायता से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. प्रातः 10ः30 बजे से आरंभ होने वाले उक्त जांच अभियान के लिए मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.