समाज विरोधी कार्य कर रहे सालखन (डीएस 5)

समाज विरोधी कार्य कर रहे सालखन (डीएस 5)- माझी परगना महाल व माझी बाबा की बैठक में वक्ताओं ने कहा (फ्लैगजमशेदपुर. करनडीह के दिशोम जाहेरथान प्रांगण में रविवार को माझी परगना महाल की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जुगसलाई तोरोफ परगना दासमात हांसदा ने की. इसमें जुगसलाई तोरोफ के आदिवासी स्वशासन व्यवस्था चलाने वाले कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:09 PM

समाज विरोधी कार्य कर रहे सालखन (डीएस 5)- माझी परगना महाल व माझी बाबा की बैठक में वक्ताओं ने कहा (फ्लैगजमशेदपुर. करनडीह के दिशोम जाहेरथान प्रांगण में रविवार को माझी परगना महाल की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जुगसलाई तोरोफ परगना दासमात हांसदा ने की. इसमें जुगसलाई तोरोफ के आदिवासी स्वशासन व्यवस्था चलाने वाले कई माझी बाबा (ग्रामप्रधान) शामिल हुए़ इस दौरान कहा गया कि झारखंड दिशोम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू सरना धर्म के रीति-रिवाज और नियमावली के विरोध में कार्य कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे है़ं वे निजी स्वार्थ के लिए समाज के समतुल्य व्यवस्था बना रहे है़ं माझी परगना व माझी बाबा ने समाज विरोधी कार्य के लिए सालखन मुर्मू को दंडित करने पर विचार किया. बैठक में सुखराम किस्कू, टीकाराम सोरेन, कारु मुर्मू, भादाव मुर्मू, बीरसिंह बास्के, मुनीराम मार्डी, आनंद हांसदा, चैतन हेंब्रम, चंदूराम मार्डी, सुशील मुर्मू, किस्टो भूमिज, धीरेन सरदार, लखन हांसदा, लखन सोरेन, भगत मार्डी, भागमात मार्डी, सलखू सोरेन, दुर्गाचरण मुर्मू, रमेश मुर्मू समेत अन्य माझी बाबा मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version