डीएसइ ऑफिस में देना होगा आवेदन
डीएसइ ऑफिस में देना होगा अावेदन अब बीपीएल बच्चे के दाखिले को लेकर नियम में बदलाव (फ्लैग)-पोषक क्षेत्र में कई स्कूलों का क्षेत्र छूटा, सुधार का प्रयास संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक डीएसइ अॉफिस के आरटीइ सेल में आवेदन करेंगे. यहां आवेदन के वक्त सभी कागजातों […]
डीएसइ ऑफिस में देना होगा अावेदन अब बीपीएल बच्चे के दाखिले को लेकर नियम में बदलाव (फ्लैग)-पोषक क्षेत्र में कई स्कूलों का क्षेत्र छूटा, सुधार का प्रयास संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक डीएसइ अॉफिस के आरटीइ सेल में आवेदन करेंगे. यहां आवेदन के वक्त सभी कागजातों को डीएसइ अॉफिस में ही जमा करना होगा. दस्तावेजों की जांच के बाद विभाग निजी स्कूलों के बाद सभी बीपीएल के आवेदन एडमिशन के लिए भेजा जायेगा. जिला प्रशासन की अोर से पोषक क्षेत्र तय किया गया है, पोषक क्षेत्र में कुछ त्रुटियां बतायी गयी हैं. इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. बदले गये नियम को लेकर डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि इस बार निजी स्कूलों में बीपीएल के लिए आरक्षित 100 फीसदी सीटों पर बीपीएल बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित किया जायेगा. इसे लेकर इस सप्ताह के अंदर सभी निजी स्कूलों को पत्र लिखा जा रहा है, जिसमें बीपीएल के एडमिशन से लेकर सामान्य बच्चों के एडमिशन को लेकर भी गाइड लाइन जारी किया जायेगा.