व्यापारियों को शांतिमय माहौल देने कोे जिला पुलिस प्रतिबद्ध : एसपी(हैरी 6 से 10)

व्यापारियों को शांतिमय माहौल देने कोे जिला पुलिस प्रतिबद्ध : एसपी(हैरी 6 से 10)- सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स का दीपावली मिलन समाराेह- परिवार के सदस्यों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह रविवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि सिटी एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:09 PM

व्यापारियों को शांतिमय माहौल देने कोे जिला पुलिस प्रतिबद्ध : एसपी(हैरी 6 से 10)- सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स का दीपावली मिलन समाराेह- परिवार के सदस्यों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह रविवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि सिटी एसपी चंदन झा आैर वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) आरएम लाल उपस्थित थे. समाराेह का उदघाटन अतिथियाें के साथ सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, गाैतम चंद्र गाेलछा, उमेश कावंटिया व अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया, महासचिव प्रभाकर सिंह ने दीप जलाकर किया. समाराेह में सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन जमशेदपुर के एक-एक व्यक्ति की सेवा आैर सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है. व्यापारियाें व उद्यमियाें काे शांतिमय माहौल देने के लिए हम कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर प्रशासन के वरीय अधिकारियाें के साथ शेयर करें, ताकि समय रहते उसका समाधान हाे सके. मौके पर वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) आरएम लाल ने कहा कि व्यापारियाें काे टैक्स संबंधित समस्या हाेने पर वे तत्परता से निदान करेंगे. किसी प्रकार की परेशानी होने पर उनसे सीधे मिल सकते हैं. व्यापारियाें की समस्याआें के समाधान के लिए ही वाणिज्यकर विभाग बना है. चेंबर परिवार के बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. चेंबर के पूर्व अध्यक्षाें ने बेहतर व्यापार की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा सदस्याें ने गीत गाये. सुरेश साेंथालिया की अध्यक्षता में आयाेजित समाराेह का संचालन विजय आनंद मूनका ने की. वहीं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रभाकर सिंह ने दिया. इस अवसर पर मानव केडिया, नंद किशाेर अग्रवाल, अशाेक भालाेटिया, सत्यानारायण अग्रवाल मुन्ना, नितेश धुत, दिनेश चाैधरी, पुनीत कावंटिया सहित चेंबर के सदस्य आैर उनके परिवार के करीब साढ़े चार साै से अधिक सदस्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version