आयोजन जारी रहे : उर्दू घर

आयाेजन जारी रहे : उर्दू घरजमशेदपुर. उर्दू घर के महासचिव सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने शानयाद मुशायरा आयाेजित करनेवालाें काे तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए आयाेजन जारी रखने की अपील की है. एक बैठक आयोजित कर उन्होंने कहा कि ऐसे आयाेजन काैमी एकता काे परवान चढ़ाने आैर अलख जगाने में महती भूमिका निभाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:26 PM

आयाेजन जारी रहे : उर्दू घरजमशेदपुर. उर्दू घर के महासचिव सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने शानयाद मुशायरा आयाेजित करनेवालाें काे तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए आयाेजन जारी रखने की अपील की है. एक बैठक आयोजित कर उन्होंने कहा कि ऐसे आयाेजन काैमी एकता काे परवान चढ़ाने आैर अलख जगाने में महती भूमिका निभाते हैं. बैठक में प्राेफेसर असलम हाशमी, अधिवक्ता वायेजुल हक, अलहाज मंजर इमाम, अलहाज गुलाम अली, डॉ शमीम, डॉ शादाब, माैलाना मजहरुल हक, शाकिर खान, अब्बास अंसारी, अनवर अली, माैलाना हाजी फैज रब्बानी, अब्दुल कलाम, एचए इमाम, ए इमाम, ए रहमान आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version