दलित अत्याचार के विरोध में आंबेडकर सेना का कैंडल मार्च (ऋषि 56 से 60) – डीसी अॉफिस पर के पास से शहीद चौक तक हाथों में मोमबत्ती लेकर जताया आक्रोश – शहीद चौक पर कमेटी का हुआ गठन – 14 अप्रैल को गोपाल मैदान कार्यक्रम करने की घोषणा- एक सप्ताह में अांबेडकर सेना का होगा विस्तार – कमेटी में कालिंदी, रविदास, पासवान आदि होंगे शामिल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहरियाणा में दलित को जिंदा जलाने, केंद्रीय मंत्री बीके सिंह का दलित पर आपत्तिजनक बयान और संविधान से छेड़छाड़ के प्रयास के खिलाफ रविवार को नवगठित अांबेडकर सेना ने कैंडल मार्च निकाला. सेना के लोग डीसी अॉफिस के समीप से साकची शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया. इसमें सेना के अध्यक्ष बैजू मुखी, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मुखी, कमेटी के सलाहकार सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य सरदार बलदेव सिंह, विकास मुखी, सागर मुखी, नकुल मुखी, नंदू मुखी, गणेश मुखी, छोटे लाल मुखी, गणपत मुखी समेत काफी लोग शामिल हुए. दूसरी ओर अांबेडकर सेना ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन जारी किया गया. जिसमें डॉ भीम राव अांबेडकर की ओर से निर्मित संविधान से छेड़छाड़ बंद करने, केंद्रीय मंत्री बीके सिंह को देशवासियों से क्षमा मांगने व मंत्रीपद से इस्तीफा देने, मंत्री पर हरिजन-आदिवासी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने, दलित बच्ची की हत्या मामले में आश्रित को 25 लाख रुपये मुआवजा देने, आरोपी को कड़ा दंड देने, आरक्षण को खत्म करने की कोशिश का विरोध करने सहित अन्य मांग की गयी. बैजू अध्यक्ष, सुरेश कार्यकारी अध्यक्ष बनेइसके पूर्व साकची शहीद चौक पर अांबेडकर सेना की कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से बैजू मुखी को अध्यक्ष अौर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव सुरेश मुखी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मुखी ने बताया कि एक सप्ताह में अांबेडकर सेना कमेटी का विस्तार किया जायेगा. इसमें कालिंदी, रविदास, पासवान आदि दलित समाज के लोगों को शामिल किया जायेगा. अांबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल 2016 को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में दलित महासम्मेलन किया जायेगा.
Advertisement
दलित अत्याचार के विरोध में आंबेडकर सेना का कैंडल मार्च (ऋषि 56 से 60)
दलित अत्याचार के विरोध में आंबेडकर सेना का कैंडल मार्च (ऋषि 56 से 60) – डीसी अॉफिस पर के पास से शहीद चौक तक हाथों में मोमबत्ती लेकर जताया आक्रोश – शहीद चौक पर कमेटी का हुआ गठन – 14 अप्रैल को गोपाल मैदान कार्यक्रम करने की घोषणा- एक सप्ताह में अांबेडकर सेना का होगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement