फेसबुक, ट्विटर से भी सीएम तक पहुंचायें अपनी बात(फोटो हैरी अभी नहीं दिखी)
फेसबुक, ट्विटर से भी सीएम तक पहुंचायें अपनी बात(फोटो हैरी अभी नहीं दिखी)-बुक फेयर में सीएम जनसंवाद कार्यक्रम का लगा जागरूकता शिविर जमशेदपुर. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय एवं जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से बुक फेयर के आखिरी दिन सीएम जन संवाद कार्यक्रम का जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्यमंत्री कैंप […]
फेसबुक, ट्विटर से भी सीएम तक पहुंचायें अपनी बात(फोटो हैरी अभी नहीं दिखी)-बुक फेयर में सीएम जनसंवाद कार्यक्रम का लगा जागरूकता शिविर जमशेदपुर. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय एवं जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से बुक फेयर के आखिरी दिन सीएम जन संवाद कार्यक्रम का जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने लोगों को मुख्यमंत्री जन संवाद की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी नागरिक अपनी बात टॉल फ्री नंबर 181 पर कॉल कर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि लोग फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल साइट्स से जुड़ कर भी अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में भी अपनी समस्या रख सकते हैं. सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय ने विभागीय मासिक पत्रिका झारखंड बढ़ते कदम को जो भी सबस्क्राइब करना चाहते हैं वे cmopr123@gmail.com पर अपना नाम -पता के साथ इस हेतु लिख सकते हैं. बुक फेयर में बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में आकर जानकारी ली अौर अपनी समस्या भी दर्ज कराया. विभाग की डायरी, कैलेंडर एव पत्रिका की भी लोगों ने सराहना की.