कॉमर्स में संवारें भवष्यि

कॉमर्स में संवारें भविष्य वर्तमान में बाजार की मांग के मुताबिक काॅमर्स में अपार संभावनाएं हैं. इसमें बारहवीं के बाद कैरियर के रास्ते खुल जाते हैं. अभी देखें तो कॉमर्स पढ़ने वाले हर छात्र की ख्वाहिश चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) बनने की होती है. इसमें कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट (सीपीटी) के जरिये दाखिला मिलता है. यह सीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 12:05 AM

कॉमर्स में संवारें भविष्य वर्तमान में बाजार की मांग के मुताबिक काॅमर्स में अपार संभावनाएं हैं. इसमें बारहवीं के बाद कैरियर के रास्ते खुल जाते हैं. अभी देखें तो कॉमर्स पढ़ने वाले हर छात्र की ख्वाहिश चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) बनने की होती है. इसमें कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट (सीपीटी) के जरिये दाखिला मिलता है. यह सीए की एंट्री लेवल की परीक्षा होती है. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. बारहवीं के बाद छात्र इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. सीए बन जाने के बाद किसी भी बड़ी कंपनी में आपको अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल सकती है. आप चाहें तो प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसी तरह से कंपनी सेक्रेटरी भी एक प्रोफेशनल कोर्स है. इसके लिए भी इंटरमीडिएट के बाद प्रवेश परीक्षा होती है. इसके अलावा कॉमर्स के छात्र के लिए बीबीए व एमबीए कोर्स करना भी आसान रहता है. इस समय बाजार में एमबीए प्रोफेशनल्स की बहुत मांग है. -डॉ एके मेहता, वर्कर्स कॉलेज

Next Article

Exit mobile version