न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. थर्ड रेल लाईन को लेकर खरकई नदी में बनेगा रेलवे का तीसरा पुल, जुगसलाई आदित्यपुर के बीच होगा यह पुल.2. खडगपुर से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाईन निमार्ण शुरू करने के लिए सिविल कार्य का टेंडर निकला.3. नये रेल जीएम आयेंगे, डांगुवापोसी सेक्शन का निरीक्षण करेंगे.4. टाटा आइओडब्ल्यू के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:59 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. थर्ड रेल लाईन को लेकर खरकई नदी में बनेगा रेलवे का तीसरा पुल, जुगसलाई आदित्यपुर के बीच होगा यह पुल.2. खडगपुर से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाईन निमार्ण शुरू करने के लिए सिविल कार्य का टेंडर निकला.3. नये रेल जीएम आयेंगे, डांगुवापोसी सेक्शन का निरीक्षण करेंगे.4. टाटा आइओडब्ल्यू के खिलाफ अनशन पर बैठे एसटी, एससी के दोनों ब्रांच, मेंस कांग्रेस ने भी आंदोलन को समर्थन दिया.5. जालियाबाला बाग एक्सप्रेस में 2 दिसंबर को लगेगी अतिरिक्त स्लीपर कोच.6. टाटानगर स्टेशन में खुलेगा फूड कोर्ट, स्वादिष्ट अौर गरमा-गरम नाश्ता, भोजन मिलेगा. कोर्ट के लिए नापी हुई.7. साउथ बिहार एक्सप्रेस में चोरी, टाटा रेल थाना में मामला दर्ज.8. शाम के समय टाटा आरआरआइ के समीप ट्रेन के चपेट में एक घायल.9. धान क्रय केंद्र खोलने के लिए सरकार ने जिला से मांगा प्रस्ताव.10. बिष्टुपुर राममंदिर में भगवान शिव का 21000 दीप अलंकार.11. अन्य.

Next Article

Exit mobile version