रेलवे : 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

जमशेदुपर: रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने रेल जिला में वर्षो से एक स्थान जमे 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. रेल एसपी ने एक आदेश भी जारी किये हैं, जिसमें ट्रांसफर हुए रेलकर्मियों को यथाशीघ्र नये स्थान में योगदान कर थाना प्रभारी के माध्यम से रिपोर्ट देने को कहा है. ट्रांसफर में तीन वर्षो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:02 AM

जमशेदुपर: रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने रेल जिला में वर्षो से एक स्थान जमे 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. रेल एसपी ने एक आदेश भी जारी किये हैं, जिसमें ट्रांसफर हुए रेलकर्मियों को यथाशीघ्र नये स्थान में योगदान कर थाना प्रभारी के माध्यम से रिपोर्ट देने को कहा है.

ट्रांसफर में तीन वर्षो का समय सीमा को आधार माना गया है, जिसमें टर्म पूरा होने पर रेल एसपी ने यह कदम उठाया है. जिसमें नये स्थान पर ससमय योगदान नहीं देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. यहां बता दें कि ट्रांसफर हुए 11 पुलिसकर्मी अधिकांश टाटानगर क्षेत्र के ही हैं.

नाम कहां कहां गये

विकास शेदु त्रिपाठी रेल पु.नि. टाटा रेल पीपी रामगढ़

राहुल रंजन लेखा शाखा कंप्यूटर शाखा

मनोज कुमार कंप्यूटर शाखा लेखा शाखा

तिलकधारी प्र गुप्ता लेखा शाखा रेल पुलिस टाटा

मोहम्मद अरशद खान रेल पु.नि. टाटा रेल ओपी सिन्नी

गंगा प्रसाद यादव अपराध शाखा रेल पु.नि. टाटा

मो रूस्तम लेखा शाखा रेल थाना टाटा

श्यामनंदन पासवान पीसीआर रेल पु.नि. टाटा

योगेंद्र प्र. यादव सेवा पुस्तिका शाखा पेंशन शाखा

मेनका हेंब्रम सेवा पुस्तिका शाखा अवकाश शाखा गीता चंपिया अवकाश शाखा सेवा पुस्तिका शाखा

Next Article

Exit mobile version