बष्टिुपुर : शादी का नाटक कर युवती का यौन शोषण
बिष्टुपुर : शादी का नाटक कर युवती का यौन शोषण – पीड़िता ने खड़गपुर निवासी युवक और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरशादी का नाटक कर युवती का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बिष्टुपुर में रहने वाली पीड़िता ने खड़गपुर निवासी देवतनु सरकार, उसके पिता […]
बिष्टुपुर : शादी का नाटक कर युवती का यौन शोषण – पीड़िता ने खड़गपुर निवासी युवक और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरशादी का नाटक कर युवती का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बिष्टुपुर में रहने वाली पीड़िता ने खड़गपुर निवासी देवतनु सरकार, उसके पिता दिलीप सरकार और छवि सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक पीड़िता का खड़गपुर में गांव है. गांव में देवतनु सरकार उसका पड़ोसी है. गांव आने-जाने के क्रम में देवतनु से उसकी पहचान हुई. इसके बाद देवतनु जमशेदपुर में आकर उससे मिलने लगा. इस बीच पीड़िता की भुवनेश्वर की एक कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी लग गयी. इसके बाद देवतनु भी भुवनेश्वर आ गया. उसने पीड़िता के साथ मंदिर में शादी की. चार दिनों तक दोनों भुवनेश्वर के होटल में पति-पत्नी की तरह रहे. इसके बाद पीड़िता ने देवतनु पर कोर्ट मैरेज करने का दबाव बनाया. इस पर देवतनु टाल मटोल करने लगा. अब देवतनु पीड़िता का फोन भी रिसीव नहीं करता था. पीड़िता ने इसकी जानकारी देवतनु के माता-पिता को दी. सभी ने शादी से इनकार कर दिया और उसे धमकी दी जाने लगी. अंत में उसने पुलिस को लिखित जानकारी देकर मामला दर्ज कराया.