मानगो व आजादनगर में सड़क जाम का मामला दर्ज
मानगो व आजादनगर में सड़क जाम का मामला दर्जजमशेदपुर. ओल्ड पुरुलिया रोड में सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत तथा मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 में करंट लगने से किशोर की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आजादनगर थाना प्रभारी अंजनि कुमार […]
मानगो व आजादनगर में सड़क जाम का मामला दर्जजमशेदपुर. ओल्ड पुरुलिया रोड में सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत तथा मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 में करंट लगने से किशोर की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आजादनगर थाना प्रभारी अंजनि कुमार के बयान पर कपाली डांगोडीह निवासी मो शाबान, लालू सप्लायर का बेटा, एखलाख, नेयाजी, मुन्ना, सबदर, कल्लू, एनुल समेत एक हजार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी घटना में मानगो शव के साथ सड़क जाम करने के मामले में मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ के बयान पर शहादत खान, इरफान मास्टर, उज्जैर खान, जुबैर, कारी, इम्तियाज समेत 100 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.