विरोध-हंगामा के बीच तोड़ी गयीं 54 दुकानें

विरोध-हंगामा के बीच तोड़ी गयीं 54 दुकानेंपुराना कोर्ट परिसर के आसपास से हटा अतिक्रमण (फ्लैग)(फोटो दुबेजी-16,19,20, हैरी – 15,18,19)संवाददाता, जमशेदपुर विरोध और हंगामा के बीच सोमवार को पुराना कोर्ट परिसर के अास-पास से दो आवास सहित 54 झोपड़ीनूमा दुकानों को दो जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. इसमें चाय नाश्ता का होटल, सत्तू दुकान, वेंडरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:09 PM

विरोध-हंगामा के बीच तोड़ी गयीं 54 दुकानेंपुराना कोर्ट परिसर के आसपास से हटा अतिक्रमण (फ्लैग)(फोटो दुबेजी-16,19,20, हैरी – 15,18,19)संवाददाता, जमशेदपुर विरोध और हंगामा के बीच सोमवार को पुराना कोर्ट परिसर के अास-पास से दो आवास सहित 54 झोपड़ीनूमा दुकानों को दो जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. इसमें चाय नाश्ता का होटल, सत्तू दुकान, वेंडरों की गुमटीनूमा झोपड़ी, पान दुकान, फोटो कॉपी की दुकानें शामिल हैं. इस दौरान प्रशासन को झामुमो नेताओं और अधिवक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. मंगलवार को भी अभियान जारी रहने की संभावना है. रमेश होटल के समीप झामुमो ने किया विरोध अतिक्रमण हटाने के दौरान झामुमो नेता बाबर खान, सुनील महतो, प्रमोद लाल सहित अन्य नेताओं ने पुराना कोर्ट परिसर स्थित रमेश होटल से अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. पहले अतिक्रमण स्वयं हटा लेने के लिए अाधा घंटा का समय मांगा, जिससे थोड़ी देर के लिए विरोध टल गया. लेकिन कचहरी मंदिर के आस-पास से अतिक्रमण हटाने के बाद टीम पुन: रमेश होटल पहुंची. जेसीबी से अतिक्रमण हटाते ही दुकान से धुआं निकलने लगा. जिससे अभियान थोड़ी देर के लिए रूक गया. लेकिन शाम पांच बजे जेबीसी से दुकान को ध्वस्त कर दिया गया. एसआरटी की झोपड़ी उजाड़ने पर भड़के झामुमो नेता अभियान के दौरान हरे रंग का टी शर्ट पहने युवक (एसआरटी ) रमेश होटल की झोपड़ी को उजाड़ने लगा. इसका झामुमो नेता बाबर खान, प्रमोद लाल, सुनील महतो सहित अन्य विरोध करने लगे. मामला बिगड़ता देख एसडीओ, डीएसपी ने हस्तक्षेप कर कुछ समय के लिए अभियान को रोक दिया. अभियान रोकने पर विरोध में उतरे अधिवक्ता रमेश होटल के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने पर अधिवक्ता विरोध करने लगे. उनका कहना था कि प्रशासन ने जब किसी को समय नहीं दिया तो होटल को हटाने में क्यों समय दिया जा रहा है. दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने के विरोध में कुछ अधिवक्ता शाम में डीसी से मिले. डीसी ने एसडीओ से बात करने की बात अधिवक्ताओं से कही. स्टे के कारण रमेश कुल्फी नहीं तोड़ी गयी हाइकोर्ट से रमेश कुल्फी होटल को स्टे आर्डर मिलने से प्रशासन ने दुकान को नहीं तोड़ा. एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि हाइकोर्ट से मिले स्टे आर्डर को देखा जा रहा है. बाद में इस बारे में निर्णय लिया जायेगा. विरोध में सुबह में बंद रही दुकानें प्रशासनिक अभियान के विरोध में सुबह में कोर्ट परिसर की ज्यादातर दुकानें बंद थी या दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नगर आगमन के कारण सुबह अभियान को सारी तैयारी के बावजूद टाल दिया गया था. अपराह्न 2 बजे शुरू हुआ अभियान सीएम के रांची जाते ही दोपहर दो बजे के लगभग जिला एसएसपी कार्यालय के आउट गेट के बगल से अभियान शुरू हुआ. जो शाम पांच बजे रमेश होटल के समीप आकर समाप्त हुआ. दो जेसीबी और पुलिस बल को लेकर प्रशासन सोमवार को अभियान पर निकला था. दो अावास सहित तोड़ी गयी झोपड़ीनूमा दुकानें पुराना कोर्ट परिसर के आस- पास से दो आवास सहित 54 दुकानों को दो जेसीबी से तोड़ा गया. जिला भविष्य निधि कार्यालय के समीप सिविल कोर्ट के एक जज के पिउन अशाेक महंती और जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम के रात्रि प्रहरी महावीर उरांव के टीना, ईंटा से बने आवास, पुराना बार भवन के समीप वेंडरों की चौकी, कचहरी बाबा मंदिर रोड में दुकानों को तोड़ा गया. रात्रि प्रहरी महावीर के मौजूद नहीं रहने पर जेसीबी से मकान को तोड़ दिया गया. पिउन अशाेक महंती को पूरे परिवार के साथ उक्त मकान में रहते थे. परिजन एसडीओ से कुछ दिनों का समय मांग रहे थे. एसडीओ ने तत्काल समानों को हटाने का आदेश दिया. अभियान में मौजूद थे. एसडीओ आलोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, साकची, बिष्टुपुर थानेदार, पुलिस बल , जेएनएसी के सहायक कर दारोगा एमकेएल दास, जुस्को के अधिकारी एवं सीआरटी के युवक.

Next Article

Exit mobile version