एलएफएस में एंटी बुलिंग डे
एलएफएस में एंटी बुलिंग डे फोटो एलएफएस,1,2 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में स्कूल प्रबंधन की अोर से एंटी बुलिंग डे के मौके पर 19 नवंबर से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे. इसका समापन सोमवार को किया गया. इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों में वे शरारत न करें, […]
एलएफएस में एंटी बुलिंग डे फोटो एलएफएस,1,2 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में स्कूल प्रबंधन की अोर से एंटी बुलिंग डे के मौके पर 19 नवंबर से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे. इसका समापन सोमवार को किया गया. इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों में वे शरारत न करें, इसे लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये. चार सत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों को स्कूल की काउंसलर सह बायोलॉजी की सीनियर टीचर रॉनिता कर्मकर द्वारा मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया. उन्हें बताया कि आखिर अगर वे बदमाशी करते हैं, या कोई शरारत करते हैं तो इसका दूरगामी क्या असर पड़ता है. उनके पूरे व्यवहार में यह बातें कहीं न कहीं समा जाती है. इस दौरान बच्चों के बीच एंटी बुलिंग पर पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, बैनर मेकिंग, लेट द चॉक टॉक अौर शेयर आइडियाज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. एंटी बुलिंग को लेकर बच्चों के बीच एक स्पेशल असेंबली का भी आयोजन किया गया था. इससे पूर्व भी स्कूल में इस तरह के आयोजन किये जा चुके हैं.