छोटागोविंदपुर: घर-घर जाकर मांगा समर्थन (संपादित)
छोटागोविंदपुर: घर-घर जाकर मांगा समर्थन (संपादित)जमशेदपुर. 44 उत्तरी छोटागोविंदपुर की मुखिया प्रत्याशी निरमा सोरेन ने महिलाओं के साथ पटेलनगर एवं कैलाशनगर में घर-घर जाकर अपने चुनाव चिह्न की जानकारी दी और वोट मांगा. दौरा करने वालाें में जाकता सोरेन, सुरेन मुर्मू, राज कुदादा, लखीराम टुडू, सीता सोरेन, सलमा सोरेन, सुनीता बिरुआ, चंपावती बिरुआ, गुरुवारी कुदादा, […]
छोटागोविंदपुर: घर-घर जाकर मांगा समर्थन (संपादित)जमशेदपुर. 44 उत्तरी छोटागोविंदपुर की मुखिया प्रत्याशी निरमा सोरेन ने महिलाओं के साथ पटेलनगर एवं कैलाशनगर में घर-घर जाकर अपने चुनाव चिह्न की जानकारी दी और वोट मांगा. दौरा करने वालाें में जाकता सोरेन, सुरेन मुर्मू, राज कुदादा, लखीराम टुडू, सीता सोरेन, सलमा सोरेन, सुनीता बिरुआ, चंपावती बिरुआ, गुरुवारी कुदादा, इंदू कालिंदी, हीरामनी मुर्मू, सुमी बिरूली, मालती देवी आदि शामिल थीं.