खरकई पर बनेगा रेलवे का तीसरा पुल

खरकई पर बनेगा रेलवे का तीसरा पुल- रेल अधिकारी ने स्थल चयन के लिए किया निरीक्षण- मौजूदा रेल लाइन के हटकर बनेगा रेलवे का नया पुल- अधिकारी ने निरीक्षण की रिपोर्ट डीआरएम को भेजी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन में थर्ड रेल लाइन को लेकर रेल प्रशासन खरकई नदी पर तीसरा पुल का निर्माण करेगा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:58 PM

खरकई पर बनेगा रेलवे का तीसरा पुल- रेल अधिकारी ने स्थल चयन के लिए किया निरीक्षण- मौजूदा रेल लाइन के हटकर बनेगा रेलवे का नया पुल- अधिकारी ने निरीक्षण की रिपोर्ट डीआरएम को भेजी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन में थर्ड रेल लाइन को लेकर रेल प्रशासन खरकई नदी पर तीसरा पुल का निर्माण करेगा. इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन के अधिकारी ने सोमवार को स्थल चयन के लिए क्षेत्र का मुआयना किया. उन्होंने चक्रधरपुर के डीआरएम को एक रिपोर्ट दी है. तीसरा पुल मौजूदा रेल लाइन से हटकर (करीब 210 फीट दूर) बनेगा. फिलहाल टाटानगर से आदित्यपुर के बीच रेलवे का एक पुराना अौर टाटा स्टील का रेल पुल है. गौरतलब हो कि थर्ड रेल लाइन को नये रेल पुल से जोड़ा जायेगा. इससे चक्रधरपुर डिवीजन में ट्रेन परिचालन में सुगमता बढ़ेगी. खड़गपुर-आदित्यपुर थर्ड लाइन जल्द पूरा होगा – 18 माह में 60 करोड़ रुपये होगा खर्च जमशेदपुर. खड़गपुर से आदित्यपुर के बीच थर्ड रेल लाइन जल्द पूरा किया जायेगा. दपू रेल जीएम कार्यालय से 60 करोड़ से ज्यादा की लागत से थर्ड लाइन के अंतर्गत सिविल कार्य का टेंडर जारी किया है. यह काम 18 माह में पूरा किया जायेगा.डीआरएम के पत्नी बीमारजमशेदपुर. चक्रधरपुर के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद की पत्नी बीमार है. उनका टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version