ईमानदारी और लगन से जम्मिेवारी निभायें : धान

ईमानदारी और लगन से जिम्मेवारी निभायें : धान (उमा-2,3,5)गोलमुरी : ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के 22वें बैच का पारण परेड(फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर पुलिस अपनी जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी से निभाये. डयूटी के दौरान जनता का पूरा सहयोग करें. उनकी परेशानी को समझें. जनता के बीच में पुलिस की एक स्वच्छ छवि बनायें. उक्त बातें पारण परेड के दौरान कोल्हान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:58 PM

ईमानदारी और लगन से जिम्मेवारी निभायें : धान (उमा-2,3,5)गोलमुरी : ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के 22वें बैच का पारण परेड(फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर पुलिस अपनी जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी से निभाये. डयूटी के दौरान जनता का पूरा सहयोग करें. उनकी परेशानी को समझें. जनता के बीच में पुलिस की एक स्वच्छ छवि बनायें. उक्त बातें पारण परेड के दौरान कोल्हान के डीआइजी आके धान ने कहीं. वे सोमवार को गोलमुरी के टीटीएस के परेड मैदान में 22वां बैच के पासिंग आउट परेड के अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर 74 सिपाही और चालक उत्तीर्ण हुए. सभी ने ड्रिल कर डीआइजी को सलामी दी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. टीटीएस के प्राचार्य डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने बैच के जवानों के बारे में जानकारी दी व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर 22वीं बैच के टॉपरों को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बैच के टॉपरों के नाम मटुकधारी झा – रांची जिला जितेंद्र सिंह – रांची जिला अशोक लकड़ा – सिमडेगा

Next Article

Exit mobile version