बीकॉम पार्ट टू का रिजल्ट जारी

बीकॉम पार्ट टू का रिजल्ट जारी संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विवि अंर्तगत आने वाले कॉलेजों में बीकॉम पार्ट टू की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सत्र 2013-2016 का यह रिजल्ट जारी किया गया. परीक्षा जुलाई में हुई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस से भी प्राप्त करने की व्यवस्था कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:58 PM

बीकॉम पार्ट टू का रिजल्ट जारी संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विवि अंर्तगत आने वाले कॉलेजों में बीकॉम पार्ट टू की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सत्र 2013-2016 का यह रिजल्ट जारी किया गया. परीक्षा जुलाई में हुई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस से भी प्राप्त करने की व्यवस्था कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की अोर से की गयी है. फॉर्म भरने से लेकर रिजल्ट समेत तमाम चीजों को हाइटेक किया जा रहा है. —–बीटेक 8 वें सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कोल्हान विवि अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सत्र 2011-2015 के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. यह परीक्षा अगस्त में हुई थी. सत्र को नियमित करने का प्रयास विवि प्रशासन की अोर से किया जा रहा है. —–14 से पीजी पार्ट 1 का प्रैक्टिकल कोल्हान विवि के एमए (जियोग्राफी) पार्ट 1 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस परीक्षा के लिए 14 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक की समय सीमा तय की गयी है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी. सत्र 2014-2016 के लिए यह परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version