परसुडीह : मंदिर में ताला बंदी, लोग पहुंचे थाना
परसुडीह : मंदिर में ताला बंदी, लोग पहुंचे थाना जमशेदपुर : परसुडीह ग्वालापट्टी के एक मंदिर में ताला बंद करने के विवाद पर दो पक्ष के लोग थाना पहुंचे. एक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि मंदिर में ताला बंद रहने से पूजा करने में परेशानी होती है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना […]
परसुडीह : मंदिर में ताला बंदी, लोग पहुंचे थाना जमशेदपुर : परसुडीह ग्वालापट्टी के एक मंदिर में ताला बंद करने के विवाद पर दो पक्ष के लोग थाना पहुंचे. एक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि मंदिर में ताला बंद रहने से पूजा करने में परेशानी होती है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि मंदिर के अंदर जानवर घुस कर परिसर को गंदा कर देते हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद आपसी समझौता कर मामले को शांत करा दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष लौट गये.