टेल्को : रप्लिेशमेंट को लेकर बुकिंग रोकी, पुलिस से शिकायत (संपादित)

टेल्को : रिप्लेशमेंट को लेकर बुकिंग रोकी, पुलिस से शिकायत (संपादित)जमशेदपुर. टेल्को में सोमवार को टीटीसीए के तहत होने वाली कन्वाई बुकिंग को कुछ चालकों ने रिप्लेसमेंट के मुद्दे को लेकर बाधित किया. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन ने इसकी लिखित जानकारी टेल्को पुलिस को दे दी है. लिखित आवेदन में यूनियन के अजीत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 11:05 PM

टेल्को : रिप्लेशमेंट को लेकर बुकिंग रोकी, पुलिस से शिकायत (संपादित)जमशेदपुर. टेल्को में सोमवार को टीटीसीए के तहत होने वाली कन्वाई बुकिंग को कुछ चालकों ने रिप्लेसमेंट के मुद्दे को लेकर बाधित किया. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन ने इसकी लिखित जानकारी टेल्को पुलिस को दे दी है. लिखित आवेदन में यूनियन के अजीत कुमार सिंह ने कहा है कि स्व चालक घनश्याम (टीसी नंबर 1881) के पुत्र अजुर्न गुरुंग के रिप्लेसमेंट के मुद्दे पर सागर प्रसाद, गुरमीत सिंह, दिनेश पांडेय, उमेश प्रसाद, मृगनाथ सिंह, त्रिलोकी चौधरी, विवेक कुमार सिन्हा, संतोष कुमार तथा उसके अन्य साथियों ने यूनियन के प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह से मारपीट की तथा बुकिंग नहीं होने दी. उन्होंने बुकिंग के दौरान सुरक्षा की मांग की है. इधर, टेल्को पुलिस के मुताबिक रिप्लेसमेंट को लेकर विवाद चल रहा है. कुछ लोगों ने बुकिंग बाधित की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version