मंच की बैठक कईयों ने ली सदस्यता
मंच की बैठक कईयों ने ली सदस्यता जमशेदपुर. संघर्ष प्रगति मंच की रेणू आहूजा की अध्यक्षता में जुगसलाई गौशाला नाला रोड कार्यालय में बैठक हुई. जिसका संचालन केंद्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष सुनीता सोहन ने किया. मौके पर कई महिलाओं और युवाओं ने मंच की सदस्यता ग्रहण की. जिनमें प्रभा देवी, जयंती देवी, सीता देवी, रीतू देवी, […]
मंच की बैठक कईयों ने ली सदस्यता जमशेदपुर. संघर्ष प्रगति मंच की रेणू आहूजा की अध्यक्षता में जुगसलाई गौशाला नाला रोड कार्यालय में बैठक हुई. जिसका संचालन केंद्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष सुनीता सोहन ने किया. मौके पर कई महिलाओं और युवाओं ने मंच की सदस्यता ग्रहण की. जिनमें प्रभा देवी, जयंती देवी, सीता देवी, रीतू देवी, नीलू , रिंकू शर्मा, पवन सिंह, निखिल, गुलशन, परमजीत, अर्जुन राव आदि शामिल है. बैठक में रूबी सिंह, अनुराधा, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थी.