टीएमएच कैथ लैब में कर्मचारियों से ली जा रही दो लाख तक फीस (संपादित)

टीएमएच कैथ लैब में कर्मचारियों से ली जा रही दो लाख तक फीस (संपादित)फ्लैग :: डॉक्टर्स ऑनलाइन के कार्यक्रम में कई मसलों पर हुई चर्चा, डायबिटीज से बचने की दी सलाहजमशेदपुर. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के कैथ लैब में कर्मचारियों से भी दो लाख रुपये तक फीस ली जा रही है, जबकि टाटा स्टील के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 11:22 PM

टीएमएच कैथ लैब में कर्मचारियों से ली जा रही दो लाख तक फीस (संपादित)फ्लैग :: डॉक्टर्स ऑनलाइन के कार्यक्रम में कई मसलों पर हुई चर्चा, डायबिटीज से बचने की दी सलाहजमशेदपुर. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के कैथ लैब में कर्मचारियों से भी दो लाख रुपये तक फीस ली जा रही है, जबकि टाटा स्टील के कर्मचारियों की मेडिकल फीस नहीं लगने का नियम है. यह मुद्दा उठाया है कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान ने. श्री खान सोमवार को डॉक्टर्स ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहे थे. इससे पूर्व टीएमएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएस राव और डॉ एसपी जखनवाल ने डायबिटीज के कारण होने वाली दिक्कतों के बारे में कर्मचारियों को सारी जानकारी दी. साथ ही डायबिटीज से बचाव के उपाय बताये गये. इस दौरान कई कर्मचारियों ने अपने निजी परेशानियों के बारे में अस्पताल के चिकित्सकों से बातचीत की. करम अली खान ने कहा कि कैथ लैब बेहतर काम कर रहा है, लेकिन पैसा लेना गलत है. इस पर टीएमएच के जीएम ने बताया कि पहले कर्मचारी रेफर हुआ करते थे. लेकिन अब यहीं पर इलाज हो रहा है. लिहाजा, इसको लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन से बातचीत की जायेगी. इसके बाद ही कोई कदम उठाया जायेगा. इस दौरान करम अली खान ने सिक्यूरिटी का डबल इस्तेमाल करने पर भी रोक लगाने की मांग की. इस पर टीएमएच के जीएम ने कहा कि पूरे मामले को देखने के बाद ही वे किसी तरह का फैसला लेंगे.

Next Article

Exit mobile version