शेखर दा की सुपुत्री की शादी का रिसेप्शन समारोह संपन्न (उमा 30)
शेखर दा की सुपुत्री की शादी का रिसेप्शन समारोह संपन्न (उमा 30)जमशेदपुर: श्रीलेदर्स के मालिक शेखर डे अौर ज्योत्सना डे की इकलौती सुपुत्री रिजूता का विवाह 26 नवंबर को कोलकाता में सौमभा के साथ संपन्न हुआ. रविवार को यूनाइटेड क्लब स्थित दरबार हॉल में रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व एडीजी कुमुद चौधरी, […]
शेखर दा की सुपुत्री की शादी का रिसेप्शन समारोह संपन्न (उमा 30)जमशेदपुर: श्रीलेदर्स के मालिक शेखर डे अौर ज्योत्सना डे की इकलौती सुपुत्री रिजूता का विवाह 26 नवंबर को कोलकाता में सौमभा के साथ संपन्न हुआ. रविवार को यूनाइटेड क्लब स्थित दरबार हॉल में रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व एडीजी कुमुद चौधरी, पूर्व आइएएस सुशील चौधरी, भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र कुमार झा, कांग्रेस नेता अजय सिंह, सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, जय कमानी समेत शहर के कई उद्यमी, व्यवसायी अौर गणमान्य लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.